Home » कटनी » कटनी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता – स्कूटी की डिग्गी से 50,000 रुपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी गए रुपये व चोरी में प्रयुक्त वाहन जप्त

कटनी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता – स्कूटी की डिग्गी से 50,000 रुपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी गए रुपये व चोरी में प्रयुक्त वाहन जप्त

अभिमन्यु विश्वकर्मा हिंदुस्तान की आवाज

कटनी कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता – स्कूटी की डिग्गी से 50,000 रुपये चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार, चोरी गए रुपये व चोरी में प्रयुक्त वाहन जप्त

कटनी- पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांच मंदिर के पास से स्कूटी की डिग्गी से 50,000 रुपये चोरी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाई और अपराधियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की

प्रार्थी ओमप्रकाश कोरी, निवासी जागृति कॉलोनी, कटनी, जो कि एक सेवानिवृत शिक्षक हैं, ने 25 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक से 50,000 रुपये निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। गोलबाजार स्थित कांच मंदिर के पास उन्होंने अपनी स्कूटी पार्क कर कुछ आवश्यक सामान खरीदा। जब वे वापस लौटे तो स्कूटी की डिग्गी से नकदी और पासबुक चोरी हो चुके थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चार संदिग्ध युवक चोरी करते दिखे, जिनकी पहचान होते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

घटना का संक्षिप्त विवरणः

प्रार्थी ओमप्रकाश कोरी, निवासी जागृति कॉलोनी, कटनी, जो कि एक सेवानिवृत शिक्षक हैं, ने 25 मार्च को भारतीय स्टेट बैंक से 50,000 रुपये निकालकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। गोलबाजार स्थित कांच मंदिर के पास उन्होंने अपनी स्कूटी पार्क कर कुछ आवश्यक सामान खरीदा। जब वे वापस लौटे तो स्कूटी की डिग्गी से नकदी और पासबुक चोरी हो चुके थे। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में चार संदिग्ध युवक चोरी करते दिखे, जिनकी पहचान होते ही पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई

दिनांक 03 अप्रैल को थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि घटना में शामिल दो संदिग्ध युवक, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हैं, मैहर बस स्टैंड के पास लाल कोठी रोड पर देखे गए हैं। तुरंत थाना कोतवाली की पुलिस टीम मैहर रवाना हुई और मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों सलमान वारसी, सत्येंद्र कुमार को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि चोरी की वारदात उन्होंने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। आरोपियों ने विरुद्ध 15 मामले उ. प्र. में दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपियों में –सलमान वारसी, निवासी औरैया, उत्तर प्रदेश 2 सत्येंद्र कुमार, निवासी इटावा, उत्तर प्रदेश 3. विनोद दोहरे, जिसे कन्नौज पुलिस, उत्तर प्रदेश ने गिरफ्तार कर लिया है। मटरी मुसलमान निवासी औरेया, जिसकी तलाश जारी है आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के 50,000 रुपये को आपस में बांट लिया गया था। कटनी पुलिस ने सलमान वारसी और सत्येंद्र कुमार के पास से 28,000 रुपये नकद बरामद कर लिए हैं।

बरामद राशिः 28,000 रुपये नकद घटना में प्रयुक्त वाहनः यूपी 79 वाय 5999 (कीमत लगभग 50,000 रुपये (तीन आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी

उल्लेखनीय भूमिका – निरीक्षक श्री आशीष कुमार शर्मा, निरीक्षक श्री संजय दुबे, उनि महेन्द्र जायसवाल, पुष्पराज, अनिल, वीरेन्द्र आर.प्र, उनि अरुणपाल सिंह, अजीत मिश्रा, आर उपेन्द्र अमित, अजय, दीपक तिवारी की भूमिका रहीं

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?