कटनी कोतवाली पुलिस के द्वारा पैदल पेट्रोलिंग के दौरान मुख्य क्षेत्रों का किया गया भ्रमण
पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार देहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में आज दिनांक को थाना प्रभारी कोतवाली श्री आशीष कुमार शर्मा द्वारा कोतवाली क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की गई।
इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में – सुभाष चौक, मार्केट स्टेशन रोड, खिरहनी चौकी क्षेत्र, गर्ग चौरा, घंटा घर आदि का गहन निरीक्षण किया गया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया और सुरक्षा उपायों के बारे में उन्हें समझाइश दी गई।
यह पेट्रोलिंग आगामी त्योहारी सीजन, विशेष रूप से रंग पंचमी के मद्देनजर की गई ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके और क्षेत्रवासियों एवं यात्रियों को सुरक्षा का अहसास हो। थाना प्रभारी और उनके टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की और इलाके में किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सक्रियता बनाए रखी।
पुलिस प्रशासन की यह पहल नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेगी, और नागरिकों से भी अनुरोध किया जाता है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में तुरंत पुलिस को सूचित करें।