Home » कटनी » कटनी एनकेजे तिलक कॉलेज में 28–29 नवम्बर को सम्पन्न हुआ दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह

कटनी एनकेजे तिलक कॉलेज में 28–29 नवम्बर को सम्पन्न हुआ दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह

कटनी एनकेजे तिलक कॉलेज में 28–29 नवम्बर को सम्पन्न हुआ दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह

रिपोर्टर: हेमंत सिंह

कटनी। शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, एनकेजे तिलक कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में 28 एवं 29 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम दोनों दिवस दोपहर 3 बजे से आरंभ हुआ, जिसमें साहित्य, संगीत और नृत्य की विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यापति की परंपरा और योगदान को रेखांकित किया गया।

 

विद्यापति की परंपरा को समर्पित सांस्कृतिक संगोष्ठी

 

समारोह में मिथिला और भोजपुरी साहित्यिक विरासत के महत्वपूर्ण स्तंभ माने जाने वाले कवि विद्यापति के जीवन, कृतित्व तथा उनके सांस्कृतिक प्रभाव पर केंद्रित विशिष्ट व्याख्यान, नृत्य तथा गायन प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपने-अपने कला रूपों के माध्यम से विद्यापति परंपरा की गरिमा को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त किया।

 

 

 

पहला दिन – 28 नवम्बर 2025

 

कार्यक्रम के प्रथम दिवस भोपाल की सुविख्यात वक्ता एवं कलाकार विजया शर्मा ने विशेष संबोधन दिया। इसके उपरांत सायी कला कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई, जिसमें कथक की पारंपरिक शैली के साथ विद्यापति रचनाओं की भावधारा को प्रस्तुति की लय और अभिव्यक्ति के माध्यम से सुंदर रूप में दर्शाया गया।

 

 

 

दूसरा दिन – 29 नवम्बर 2025

 

दूसरे दिवस पटना के प्रख्यात साहित्यकार एवं गायक रजनीश झा ने विद्यापति साहित्य पर आधारित व्याख्यान प्रस्तुत किया। तत्पश्चात रजनीश झा एवं उनके साथी कलाकारों द्वारा संगीत प्रस्तुति दी गई, जिसमें विद्यापति पदों तथा लोकसंगीत की समृद्ध झलक दर्शकों को सुनने मिली।

 

 

 

सांस्कृतिक संस्थाओं का संयुक्त सहयोग

 

यह प्रतिष्ठित आयोजन भोजपुरी साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल के तत्वावधान में संपादित हुआ। कार्यक्रम में जिला प्रतापन, कटनी तथा संगीत अकादमी, कटनी का विशेष सहयोग रहा। स्थानीय स्तर पर यह समारोह युवाओं, साहित्यप्रेमियों एवं कला साधकों के लिए प्रेरणादायी मंच के रूप में अत्यंत सफल रहा।

समारोह के दूसरे दिन शास कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ चित्रा भाटिया मुख्यातिथि रहे। इसके बाद पटना के गायक रजनीश झा एवं साथी कलाकारों ने कर्णप्रिय गीतों की प्रस्तुति दी। लोकधुनों और आधुनिक रचनाओं के समन्वय ने दर्शकों को देर तक बाँधे रखा।

दोनों दिनों में छात्रों, अध्यापकों और कला-प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। उपस्थित जनों ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे सांस्कृतिक समृद्धि का प्रेरक प्रयास बताया।

 

कार्यक्रम का संचालन सादात भारती जी द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी सुस्पष्ट और प्रभावी शैली से दोनों दिवसों को सफलतापूर्वक संयोजित किया।

समग्र निर्देशन (डॉ. पूजा शुक्ला) तथा संयोजन (ए. पी. नामदेव) द्वारा किया गया।

Note : कटनी शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबरों के लिये हमारे साथ बने रहे संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?