एन के जे थाना अंतर्गत अवैध पहकारियों की भरमार नहीं होती कोई कार्यवाही इसी प्रकार होगा गाँव और शहर का विकास…..?
कटनी जिले में सभी जगहों पर दारू ठेकेदारों का कब्ज़ा इसी प्रकार गाँव गाँव में अवैध पहकारी खोल दी जाती हैं और अवैध रूप से पहकारी चलवाई जाती हैं मगर नजदीकी थाने में कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती हैं एक तरफ सरकार विकास के नाम पर सभी गाँव और शहर में डंका बजा रही हैं तो दूसरी ओर शराब माफिया अवैध रूप से गाँव गाँव पहकारी खोल कर गाँव के लोगो को दारू खोर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं लाल सफ़ेद की बेचीं जाती हैं गाँव में झोपडी बनाकर और नजदीकी पुलिस थाने का खुल्ला संरक्षण प्राप्त नज़र आता हैं सूत्रों से लगी जानकारी के मुताबिक जुहला बाईपास वी आई पी ढाबा, देवरा, बडी खीरहनी, जुहला मोड़, हिरवारा, पड़रिया, कोड़िया रोशन नगर, प्रेमनगर और कई जगहों पर अवैध पहकारी खुले आम चल रही हैं और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करते हुये खुल्ला संरक्षण दे रखी हैं इस तरह प्रदेश सरकार विकास करेगी गांव गांव शहर शहर का……?