Home » क्राइम » उप सरपंच की दुकान को फर्जी बिलो का क़र रहे लाखो रूपये का भुगतान, लाखो रूपये घपला

उप सरपंच की दुकान को फर्जी बिलो का क़र रहे लाखो रूपये का भुगतान, लाखो रूपये घपला

रिपोर्टर सुशील मिश्रा की रिपोर्ट

उप सरपंच की दुकान को फर्जी बिलो का क़र रहे लाखो रूपये का भुगतान, लाखो रूपये घपला


कटनी : हीरा पुर कोड़िया ग्राम पंचायत मे शासकीय पैसे का घपला जम क़र किया जा रहा है महिला सरपंच और सचिव की मिली भगत से के. पी. ट्रेडर्स को हर महीने लाखो रूपये के बिलो का भुगतान लगतार किया जा रहा है के.पी.ट्रेडर्स के मालिक जिनके नाम से लगातर भुगतान किये जा रहे है वह जो देवरी हटाई के उपसरपंच भी है और अपने गांव की तंग गली मे एक छोटी सी हार्ड वेयर की दुकान खोले है एक ही दुकान से हीरापुर कोड़िया ग्राम पंचायत द्वारा कई लाखो भवन निर्माण मटेरियल खरीद अपने चाहेतो को लाभ पहुंचा ने का काम हीरा पुर कोड़िया के सरपंच व सचिव द्वारा किया जा रहा है अनियमिता इतनी की कुछ माह पूर्व ही वित्तय प्रभार वाले रोजगार सहायक को धांधली की खबरो के चलते उनसे वितय प्रभार छीन लिया गया था वर्तमान मे समय मे धर्मेंद्र सिंह यहां के पंचायत सचिव व रोजगार सहायक आशीष सोनी और पुनीता बाई पटेल है सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार पंचायत महिला सरपंच पूरा कार्यभार उनके पति सम्हले है केवल बिलो मे सील व साइन के लिए पुनिता पटेल को ग्राम पंचायत बुलाया जाता है

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी