Home » पन्ना » उपचार के लिए स्वीकृति आदेश जारी

उपचार के लिए स्वीकृति आदेश जारी

उपचार के लिए स्वीकृति आदेश जारी
———
कलेक्टर सुरेश कुमार ने पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह की अनुशंसा पर विधायक स्वेच्छानुदान निधि एवं जारी निर्देशों के तहत वर्ष 2025-26 में उपलब्ध आवंटन में से 13 हितग्राहियों के उपचार के लिए पृथक-पृथक कुल 59 हजार रूपए राशि की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति का आदेश जारी किया है। पन्ना तहसील की हितग्राही फातमा, महगू लाल साहू, हरिशंकर राव, देवी सिंह, प्रेमलाल, लक्ष्मीप्रसाद यादव, सविता यादव, साथी हलदार, निशा हलदार, खुशी हलदार एवं सुष्मिता मण्डल तथा अजयगढ़ तहसील के हितग्राही सियाराम बसोर एवं ऊषा कोरी के ईलाज के लिए राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?