Home » कटनी » आम आदमी पार्टी का नगर निगम आयुक्त पर फूटा गुस्सा

आम आदमी पार्टी का नगर निगम आयुक्त पर फूटा गुस्सा

oplus_0

आम आदमी पार्टी का नगर निगम आयुक्त पर फूटा गुस्सा

गरीबों की मूलभूत सुविधाओं और आवास पट्टों की माँग को लेकर दिया धरना

oplus_0

रिपोर्टर : हेमन्त सिंह

कटनी—
कटनी नगर निगम क्षेत्र में लगातार बिगड़ती मूलभूत सुविधाओं और गरीब परिवारों को आवासीय अधिकार न दिए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी, जिला कटनी ने आज नगर निगम आयुक्त के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने निगम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।

AAP पदाधिकारियों का कहना है कि शहर के विभिन्न वार्डों में पानी, नालियों की सफाई, सड़क निर्माण, कचरा प्रबंधन और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएँ बुरी तरह चरमरा चुकी हैं। पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि नगर निगम की निरंतर लापरवाही, भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण हजारों गरीब और मजदूर परिवार आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं।

झुग्गी बस्तियों की स्थिति बेहद दयनीय — AAP

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि कटनी नगर निगम क्षेत्र की कई झुग्गी बस्तियों में आज भी—

नियमित पानी की सप्लाई नहीं,

पक्की सड़कों और नालियों का अभाव,

शौचालय सुविधाएँ अधूरी,

कचरा प्रबंधन अव्यवस्थित,

और गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है।

AAP प्रतिनिधियों ने कहा कि दशकों से मजदूर परिवार बिना किसी मालिकाना हक के अस्थायी झुग्गियों में रहने को मजबूर हैं, जबकि सरकार द्वारा लागू “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना का लाभ अब तक पात्रों तक नहीं पहुँच पाया है।

AAP की प्रमुख माँगें

धरना प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी ने निम्न प्रमुख माँगें रखीं—

1. बगिया टोला, मदन मोहन चौबे वार्ड सहित नगर निगम क्षेत्र के सभी पात्र गरीब परिवारों को तत्काल आवासीय पट्टे जारी किए जाएँ।

2. “जहाँ झुग्गी वहीं मकान” योजना को कटनी में सक्रिय रूप से लागू कर सभी झुग्गीवासियों को स्थायी मकान का मालिकाना हक प्रदान किया जाए।

3. पानी, नालियों, कचरा प्रबंधन, सड़क रोशनी एवं शौचालय जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता के साथ सुधारा जाए।

4. नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और अनियमितताओं की स्वतंत्र जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

 

“जनता को अब इंतजार नहीं, कार्रवाई चाहिए” — AAP

कार्यकारी जिला अध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कहा कि गरीबों की समस्याएँ वर्षों से अनसुनी की जा रही हैं। नगर निगम और प्रशासन की निष्क्रियता के कारण जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए आज भी तरस रही है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो AAP जनता के साथ मिलकर आंदोलन को और तेज करेगी।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?