Home » पन्ना » आबकारी टीम ने 295 पाव शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

आबकारी टीम ने 295 पाव शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा

आबकारी टीम ने 295 पाव शराब के साथ दो आरोपियों को पकड़ा
———-
पन्ना जिले में अवैध शराब के विरुद्ध संचालित अभियान में आबकारी विभाग द्वारा आज वर्तमान माह में चौथी बड़ी कार्रवाई की गई। विभागीय टीम ने दो व्यक्तियों को मोटर साईकिल से 295 पाव देशी शराब का अवैध परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया है।
आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना मुकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस संबंध में सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कोहनी से हरद्वाही की तरफ बाइक से शराब के परिवहन पर उक्त कार्यवाही की गई। आबकारी दल द्वारा दो पहिया वाहन चालक को रोककर पूछताछ की गई तो एक आरोपी ने अपना नाम राजाराम लोधी निवासी ग्राम कोहनी पुलिस चौकी बराछ थाना कोतवाली पन्ना और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम सोनू लोधी निवासी ग्राम कोहनी बताया। मौके पर ही जब मोटरसाईकिल पर रखी बड़ी बोरी की विधिवत तलाशी ली गई तो उसमें छह कागज के कार्टून में 295 पाव देशी शराब प्लेन कुल मात्रा 53.1 बल्क लीटर अवैध शराब कीमती 22,125 रुपए बरामद हुई।
आरोपियों द्वारा शराब परिवहन संबंधी कोई वैध परमिट या लायसेंस के बारे में जानकारी नहीं दी गई। इस पर टीम ने आरोपियों को मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के अपराध में मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अवैध शराब का कारोबार मूलतः गुड्डू सिंह निवासी ग्राम कोहनी द्वारा किया जाता है। ये दोनों उसके लिए अवैध शराब लाने और भेजने का कार्य अपनी मोटर साईकिल से करते हैं। प्रकरण की विवेचना जारी है। दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय पन्ना में प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पन्ना भेज दिया गया।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?