Home » कटनी » अब 27 मार्च गुरुवार को भैसवाही में होगी लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहे जनता की समस्यायें जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

अब 27 मार्च गुरुवार को भैसवाही में होगी लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहे जनता की समस्यायें जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

संशोधित समाचार

कटनी से सुशील मिश्रा की रिपोर्ट

अब 27 मार्च गुरुवार को भैसवाही में होगी लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम

कलेक्टर ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंच कर सुन रहे जनता की समस्यायें

जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री यादव की अभिनव पहल

कटनी।कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर , शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल की है। जिले में लोक सुनवाई सह जनसंवाद का कार्यक्रम जारी है।ज़िले मे अगली लोकसुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम अब गुरुवार 27 मार्च को शाम 4 बजे से विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत भैंसवाही में होगा। बुधवार 26 मार्च को संभागायुक्त जबलपुर द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक आहूत किये जाने के कारण तिथि में परिवर्तन किया गया है।

बताते चलें कि लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम में मिलने वाली समस्याओं और शिकायतों के हर आवेदनों पर हुई कार्रवाई की समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री यादव स्वयं समीक्षा करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित कर रखा है कि जनोन्मुखी और जवाबदेह प्रशासन के साथ जनसमस्याओं के निराकरण में पूरी संवेदनशीलता बरती जाए।समस्या लेकर यहां आने वाले सभी व्यक्ति निराकरण की उम्मीद से आते हैं, ऐसे में उनके दुःख -दर्द का नियमानुसार निपटारा करना अधिकारियों का नैतिक दायित्व है।

यहां होगा लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम

गुरुवार 27 मार्च को विजयराघवगढ़ के भैसवाही में, गुरुवार 3 अप्रैल को ढीमरखेड़ा के खम्हरिया में, बुधवार 9 अप्रैल को रीठी विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़गांव में, गुरुवार 17अप्रैल को कटनी विकासखंड के ग्राम पंचायत पहाड़ी में और गुरुवार 24 अप्रैल को बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत सिहुडी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।

इसके अलावा गुरुवार 1 मई को बडवारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरनमहगवां मे, गुरुवार 8 मई को विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कारीतलाई में, गुरुवार 15 मई को ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद में तथा गुरुवार 22 मई को विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत मुहास में और गुरुवार 28 मई को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होगा।
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के सभी आयोजन शाम 4 बजे से निर्धारित तिथि और स्थान पर होगा।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी

दुखत सूचना नंदकिशोर(नंदू)निषाद जी आज अचानक बीमारी के चलते उनका वैकुंठवास हो गया है अंतिम यात्रा कल दिनांक 1/4/2025 सुबह 9:30 बजे निज निवास नई बस्ती वेंकटेश भवन के बगल से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी