Home » कटनी » ‘अपना अमिताभ’ फेम अभिनेता विजय रविवार को कटनी में, सिटी प्राइड सिनेमा में आम जनता संग देखेंगे फिल्म, करेंगे प्रेस वार्ता

‘अपना अमिताभ’ फेम अभिनेता विजय रविवार को कटनी में, सिटी प्राइड सिनेमा में आम जनता संग देखेंगे फिल्म, करेंगे प्रेस वार्ता

‘अपना अमिताभ’ फेम अभिनेता विजय रविवार को कटनी में, सिटी प्राइड सिनेमा में आम जनता संग देखेंगे फिल्म, करेंगे प्रेस वार्ता

कटनी।
कटनी शहर के लिए बड़ी खबर सामने आई है। फिल्म अपना अमिताभ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता विजय रविवार को कटनी पहुंच रहे हैं। अभिनेता विजय सिटी प्राइड सिनेमा में दोपहर 1 बजकर 15 मिनट के शो में आम दर्शकों के साथ बैठकर फिल्म अपना अमिताभ देखेंगे।
इसके बाद अभिनेता विजय मीडिया से रूबरू होंगे और प्रेस वार्ता के दौरान फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारियां साझा करेंगे। अभिनेता बताएंगे कि फिल्म की शूटिंग किन-किन स्थानों पर हुई है और किस तरह यह फिल्म गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक सशक्त सामाजिक संदेश देती है।

फिल्म अपना अमिताभ के जरिए समाज में फैली छुआछूत, भ्रष्टाचार और पुरानी कुरीतियों पर करारा प्रहार किया गया है। फिल्म यह संदेश देती है कि नई पीढ़ी को इन बुराइयों से मुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए।
फिल्म में यह भी दिखाया गया है कि किस तरह आम जनता को भ्रष्ट व्यवस्था में घूस देकर काम करवाने के लिए मजबूर किया जाता है और कैसे सिस्टम आम लोगों को बेवकूफ बनाता है। अभिनेता विजय फिल्म में एक सफाई कर्मचारी के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं, जो समाज की सच्चाई को सामने लाने की आवाज बनता है।
अभिनेता विजय ने कटनी की जनता से अपील की है कि वे रविवार दोपहर 1:15 बजे सिटी प्राइड सिनेमा पहुंचकर फिल्म अपना अमिताभ देखें और गांव की कहानी पर आधारित इस सामाजिक संदेश वाली फिल्म का हिस्सा बनें।

संवाददाता हेमंत सिंह -9425829327 (कटनी )

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?