सिंधी समाज का जोहर पार्टी नेता के खिलाफ फूटा आक्रोश, विशाल रैली निकालकर जताया विरोध

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी। सिंधी समाज का जोहर पार्टी के नेता अमित बघेल के खिलाफ आक्रोश फूट पड़ा। मंगलवार को दिलबहार चौक के पास सिंधी समाज के सैकड़ों लोग एकत्रित हुए और विशाल आक्रोश रैली निकाली।
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पूर्व अमित बघेल द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए एक बयान में भगवान झूलेलाल जी की प्रतिमा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। साथ ही सिंधी समाज को लेकर विवादित शब्दों का प्रयोग किया गया था, जिसमें कहा गया कि सिंधी लोग पाकिस्तान से आए हैं।
इस बयान से आक्रोशित होकर कटनी जिले के समस्त सिंधी समाज ने आज बाजार बंद कर विरोध जताया। रैली में लोग हाथों में “अमित बघेल मुर्दाबाद”, “अमित बघेल को गिरफ्तार करो” जैसी तख्तियाँ लिए नारेबाज़ी करते हुए सड़कों पर उतरे।
सिंधी समाज के लोगों ने कहा कि — “हम सब हिंदुस्तानी हैं, किसी को भी हमारे आराध्य देवता या धर्मगुरु के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है। धर्म और समाज का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
रैली के बाद समाज के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई इस तरह की टिप्पणी करने का साहस न करे।














Users Today : 23