विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल प्रांत संगठन मंत्री श्री जितेंद्र जी का कटनी प्रवास

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी, [तिथि] — विश्व हिंदू परिषद जिला कटनी की टोली बैठक आज संपन्न हुई। इस बैठक में प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान जितेंद्र जी भाई साहब ने उपस्थित रहकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
बैठक में विगत माह सम्पन्न हुए वार्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा, आगामी कार्य योजनाओं की रूपरेखा, जिला टोली के प्रवास की योजना, संगठन विस्तार, समिति निर्माण, सत्संग एवं सेवा कार्यों को गति देने पर विस्तृत चर्चा हुई।
कार्यकर्ताओं ने संगठन की वर्तमान गतिविधियों पर अपने विचार रखे और संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति हेतु एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, सह मंत्री, बजरंग दल संयोजक सहित जिले की टोली के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
— राहुल दुबे, जिला मंत्री
विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल, कटनी














Users Today : 11