Home » कटनी » वायरल वीडियो की थाना एन.के.जे. पुलिस ने की जांच

वायरल वीडियो की थाना एन.के.जे. पुलिस ने की जांच

Oplus_16908288

वायरल वीडियो की थाना एन.के.जे. पुलिस ने की जांच

Oplus_16908288

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

दिनांक – 04.11.2025

कटनी : सोशल मीडिया पर तिलक कॉलेज रोड स्थित “लव वाइट कैफे” में कुछ युवकों द्वारा एक युवक को रिवॉल्वर दिखाकर धमकाने का वीडियो वायरल होने की सूचना पर थाना एन.के.जे. पुलिस द्वारा त्वरित संज्ञान लिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एन.के.जे. एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा उक्त कैफे पहुँचकर वीडियो की जांच की गई। जांच के दौरान यह पाया गया कि संबंधित वीडियो कैफे के मालिक द्वारा प्रसिद्धि (फेमस होने) के उद्देश्य से नकली रिवॉल्वर का उपयोग कर बनाया गया था।

 

पूछताछ में उक्त युवकों द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने का आश्वासन दिया गया है।

 

कटनी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक अथवा भय फैलाने वाले वीडियो का निर्माण या प्रसारण न करें।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?