मैहर जा रहे भक्तो के वहनो को रोका, वाहन को किया गया जप्त
चलानी कार्यवाही मे भक्त हुए परेशान, बाकीओवर लोड वहनो को जाने दिए
बिना नंबर प्लेट के दौड़ रही लोडर वाहन, 500 रूपये के काट रहे चालान ट्रैफ़िक पुलिस के द्वारा मंगल वार की शाम मिशन चौक मे ओवर लोड वाहनो को रोक रोक क़र 500 रूपये के चालान काटे जा रहे थे जिसमे मैहर जा रहे श्रद्धांलु के एक भक्तो के समूह की गाड़ी को रोक क़र वाहन जप्ती की कार्यवाही की जा रही है भक्तो द्वारा बताया गया की लखनादौन से पैदल मैहर जा रहे है लगभग 17 भक्तो का समूह माता के दर्शान के लिए जा रहा था तभी कटनी ट्रैफिक पुलिस कर्म चारी एस आई मनीष बर्मन द्वारा चार पहिया वाहन को जप्त करने की बात कह क़र रोका गया है चार पहिया वाहन नंबर mp 20zD1609 है