ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का झिंझरी हेलीपैड पर आत्मीय स्वागत
कटनी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रविवार की शाम को कटनी जिले के झिंझरी स्थित हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से आगमन हुआ।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह,विधायक सर्व श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल मुड़वारा,प्रणय प्रभात पांडेय बहोरीबंद और धीरेन्द्र बहादुर सिंह बडवारा एवं महापौर श्रीमती प्रीति सूरी और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मेहरा व नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक ने आत्मीय स्वागत किया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का यहां हेलीपैड पर संभागायुक्त जबलपुर श्री अभय वर्मा, आई जी श्री अनिल सिंह कुशवाह, डी ई जी श्री अतुल सिंह,कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने गुलदस्ता भेंट कर अगवानी की।
इसके अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम सहित जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी मुख्यमंत्री डॉ.यादव का स्वागत किया।