बागेश्वर धाम महाराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणियों का विरोध — शिष्यमंडल ने सौंपा SDM को ज्ञापन

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी :बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी के ऊपर लगातार की जा रही अभद्र टिप्पणियों से आक्रोशित होकर बागेश्वर धाम शिष्य मंडल ने आज एस.डी.एम. को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उन्होंने दामोदर यादव द्वारा सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों पर की जा रही अमर्यादित एवं आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई है।
शिष्य मंडल ने चेतावनी दी कि —
> “सनातन हिंदू यात्रा को रोकने वाला अभी तक कोई माँ का लाल पैदा नहीं हुआ। जो स्वयं को सनातनी कहते हुए भी सनातन धर्म का विरोध करते हैं, उन्हें अपने डीएनए का परीक्षण करवाना चाहिए।”
इस दौरान माहौल में गहरा रोष देखने को मिला।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनु कंनकने, पंडित प्रॉमिस मिश्रा एवं अन्य कई सनातन प्रेमी उपस्थित रहे।














Users Today : 18