💥नटराज राइस मिल में काम करते युवक को लगा करेंट का झटका, हालत गंभीर — जबलपुर मेडिकल रेफर, मिल मालिक पर FIR दर्ज💥
रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी। नटराज राइस मिल में कार्यरत एक युवक को कार्य के दौरान करेंट लगने से गंभीर झुलसने का मामला सामने आया है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
पीड़ित मोहित उर्फ मोहन बैन के परिजनों ने माधवनगर थाना पहुंचकर नटराज राइस मिल के मालिक सुनील कुमार ठारवानी के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज कराई है।

परिजनों द्वारा दर्ज शिकायत में बताया गया कि शिकायतकर्ता अपने नाती मोहित उर्फ मोहन बैन और ग्राम के एक अन्य साथी राकेश कुमार बैन के साथ पिछले एक महीने से नटराज राइस मिल की पोताई (पेंटिंग) का काम कर रहा था। 23 अक्टूबर को मिल मालिक ने उन्हें मिल और वेयरहाउस के बीच स्थित एक पुरानी बिल्डिंग की पुताई करने के लिए कहा।

शिकायत में कहा गया कि मजदूरों ने मालिक को पहले ही चेताया था कि बिल्डिंग के ऊपर से तीन खुली हुई बिजली की तारें निकली हैं, जिनसे करेंट लगने की संभावना है। इसके बावजूद मिल मालिक ने सुरक्षा उपाय किए बिना कहा कि “अब तक कई बार बिल्डिंग पुत चुकी है, कभी कुछ नहीं हुआ — तुम लोग काम करो।”

इसके बाद मजदूर पुताई करने छत पर चढ़े और काम शुरू किया। दोपहर लगभग 12:30 से 1:00 बजे के बीच मोहित उर्फ मोहन जब तारों के पास वाली दीवार का पट्टा पोत रहा था, तभी उसे अचानक करेंट लग गया। वह छत पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया, जहाँ डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर मेडिकल रेफर कर दिया।
घटना में मोहित के कान, गला, सीना, पेट, बायां हाथ और पैर गंभीर रूप से झुलस गए हैं। फिलहाल उसका उपचार जबलपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है।
परिजन ने बताया कि वे इलाज में व्यस्त होने के कारण तुरंत रिपोर्ट नहीं कर पाए थे। बाद में 01 नवंबर 2025 को थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई।
पुलिस ने मामले में FIR क्रमांक 0935/2025 दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।














Users Today : 12