ग्राम पंचायत राखी सरपंच पति नम्रता आकाश नायक कर रहा लाखो का घोटाला बिना जी एस टी के बिल अपने रिस्तेदार रविशकर नायक के खाते में डाल रहा लाखो रूपए
कटनी जिले के तहसील बहोरीबंद के ग्राम पंचायत राखी का एक मामला सामने आया है जंहा पति सरपंच नम्रता आकाश नायक की मनमानी देखने को मिल रही है एक ओर देखा जाये तों गाँव का सरपंच गाँव के विकास के लिये बनाया जाता है तों वही ग्राम पंचायत राखी के सरपंच पति के द्वारा अपनी पत्नी नम्रता नायक के सरपंच होने का फायदा बड़े जोरोतोरो से उठा रहें है और लाखो रूपए का घोटाला कर अपने ही रिश्तेदार रवि शंकर नायक के नाम रिस्तेदार के खाते में लाखो रूपए के बिल लगा दिए गये लोग ना देख पाए इसलिए बिलो को धुंधला कर पंचायत दर्पण में लगा दिया गया और बिना जी एस टी के अपने करीबी रवि संकर नायक के खाते में लाखो रूपये डाल दिए गये और पत्नी के सरपंच होने का भरपुर फायदा उठाया जा रहा है जिला
प्रशासन से जनता की मांग है की ऐसे भ्रष्ट सरपंच पतियों के ऊपर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए जिससे की कोई दूसरा सरपंच पति सरकार के खजाने का दूरपयोग ना कर सके जनता का लाखो
रूपये सरपंच पति अपने रिस्तेदार रवि संकर नायक को दे रहा है और मिल जुल कर ग्राम पंचायत का राजस्व खाली कर रहा है और गाँव
की जनता को लग रहा है की गाँव का विकास हो रहा है मगर ग्राम पंचायत राखी के पति सरपंच के द्वारा अपने ही रिश्तेदार का विकास कर रहे हैं यह मध्य प्रदेश के सरपंच पति का हाल अब देखना यह है की इन भ्रष्ट पति सरपंच
ऊपर क्या कार्रवाई करती है जनता न्याय मांगती है जिला प्रशासन से ऐसे भ्रष्ट सरपंच पतियों के ऊपर होनी चाहिए कड़ी कार्रवाई!