Home » कटनी » अभियान चलाकर सीमांकन प्रकरणों का करें निराकरण- कलेक्टर श्री तिवारी

अभियान चलाकर सीमांकन प्रकरणों का करें निराकरण- कलेक्टर श्री तिवारी

अभियान चलाकर सीमांकन प्रकरणों का करें निराकरण- कलेक्टर श्री तिवारी

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने राजस्‍व अधिकारियों को दिये निर्देश

सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में लायें और तेजी

रिपोर्टर : हेमंत सिंह

कटनी : राजस्‍व अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में लंबित सीमांकन प्रकरणों का आगामी 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर निराकरण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने शुक्रवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में राजस्‍व अधिकारियों की आयोजित बैठक में दिये।

राजस्‍व अधिकारियों की बैठक में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले में धान की फसल की कटाई शुरू है। ऐसे में अगले 15 दिनों में अधिकतर खेतों के खाली हो जाने की संभावना है। यह स्थिति सीमांकन करने के लिये आदर्श और बेहतर है। इस‍लिए सभी राजस्‍व अधिकारी इस सहज और अनुकूल स्थिति में लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की दिशा में अगले 15 दिनों तक विशेष अभियान स्‍वरूप में कार्यवाही करें। ताकि सीमांकन के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण हो सके।

 

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने राजस्‍व अधिकारियों को किसानों की शत-प्रतिशत फार्मर रजिस्‍ट्री बनाने की भी हिदायत दी। उन्होंने फार्मर रजिस्‍ट्री में कम प्रगति वाली तहसील बड़वारा, रीठी, बरही, बहोरीबंद, ढ़ीमरखेड़ा एवं विजयराघवगढ़ को 7 दिवस में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

 

*करायें ई-केवाईसी*

 

कलेक्‍टर ने स्‍वामित्‍व प्रकरण और पीएम किसान सम्‍मान निधि और मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना के हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराने के कार्य में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि इन दोनों योजनाओं के हितग्राहियों का शत-प्रतिशत ई-केवाईसी करना है। इसके लिये पंचायत स्‍तर पर प‍टवारियों, ग्राम रोजगार सहायक और पंचायत सचिवों की भी मदद ली जा सकती है।

 

*वसूली में लायें तेजी*

 

उन्‍होंने राजस्‍व वसूली कार्य के प्रगति की समीक्षा करते हुये राजस्‍व अधिकारियों को वसूली कार्यक्रम में तेजी लाने की हिदायत देते हुये कहा कि संबंधित एसडीएम अपने स्तर पर वसूली की साप्ताहिक समीक्षा करें और हर तहसील में राजस्‍व वसूली के लिये अभियान चलाया जाये। उन्‍होंने बड़े बकायादारों पर फोकस कर वसूली करने के निर्देश दिये।

 

कलेक्‍टर ने बंटवारा के लंबित प्रकरणों का निराकरण कर आरसीएमएस पोर्टल में प्रकरणों को दर्ज करने की हिदायत देते हुये इस मामले में तहसीलदार कटनी ग्रामीण अजीत तिवारी और नायब तहसीलदार पहाड़ी अतुलेश सिंह के द्वारा किये गये बेहतर कार्य की सराहना की।

 

*निराकृत करें राजस्‍व प्रकरण*

 

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने राजस्‍व प्रकरणों का त्‍वरित निराकरण के निर्देश देते हुये कहा कि न्‍यायालयीन कार्य से संबद्ध तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को प्रतिदिन करीब 50 राजस्‍व मामलों की सुनवाई करें। ताकि इस कार्य में प्रगति आ सके। उन्‍होंने प्रकरणों की कॉज लिस्‍ट को आरसीएमएस पोर्टल से ऑनलाईन जेनरेट करने की भी हिदायत दी। कलेक्‍टर ने साइबर तहसील, सीएम हेल्‍पलाइन, ऑडिट कंडिकायें के निराकरण की भी समीक्षा की और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के संबंध में भी विशेष निर्देश दिये।

 

*कानून व्‍यवस्‍था की समीक्षा*

 

कलेक्‍टर श्री तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा ने राजस्‍व अधिकारियों को बेहतर कानून व्‍यवस्‍था के मद्देनजर कारगर और प्रभावी सूचना तंत्र के नेटवर्क को सुदृढ़ और पुख्‍ता बनाने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि अनुविभाग स्‍तर और पुलिस थाना स्‍तर पर राजस्‍व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर समन्‍वय रहे। इसके लिये समय-समय पर संवाद करते रहें। कानून व्‍यवस्‍था और जनहित से जुड़ें विषयों का आपस में आदान-प्रदान कर आमजन के समस्‍याओं के निराकरण में सहभागी बनें।

 

*उर्वरक केन्‍द्रों का निरीक्षण*

 

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने राजस्‍व अधिकारियों को कहा कि वे उर्वरक वितरण व्‍यवस्‍‍था पर कड़ी निगरानी रखें। समितियों में आकस्मिक रूप से पहुंचकर उर्वरक उपलब्‍धता, स्‍टॉक वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करें। उन्‍होंने जिले के तीन उर्वरक डबल लॉक विक्रय केन्‍द्र मझगवां-बड़वारा, बहोरीबंद और कटनी में प्रतिदिन अधिकारियों को पहुंचने की हिदायत दी।

 

बैठक में अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा, संयुक्‍त कलेक्‍टर जितेन्‍द्र पटेल, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, एसडीएम ढीमरखेड़ा निधि सिंह गोहल, एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया और डिप्‍टी कलेक्‍टर द्वय विंकी सिंहमारे उइके एवं प्रदीप मिश्रा सहित समस्‍त तहसीलदार और नायब तहसीलदार मौजूद रहे।

Leave a Comment

Will the middle class get relief from the first general budget of Modi 3.0?